Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। क्रिकेट मैच देखने गए व्यक्ति की बाइक चोरी हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र के रेलवे ग्राउंड के सामने 15 अक्टूबर की रात की है। इस सम्बंध में हमालों की बारी निवासी मो. अनीश ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि वह 15 अक्टूबर को रेलवे ग्राउण्ड में क्रिकेट मैच देखने के लिए गया हुआ था। जब मैच देखकर वापस आया तो उसे अपनी बाइक नहीं मिली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।








