Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। एक ही क्षेत्र में रहने वाले दो परिवारों के जोधपुर जाने पर पीछे से सेंधमारी करने की खबर सामने आयी है। घटना व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के शिवबॉडी की है।


इस सम्बंध में पुरानी शिवबॉडी क्षेत्र में रहने वाले जेठाराम पुत्र धनराज वाल्मीकि ने बताया कि 10 दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच वह अपने पूरे परिवार के साथ जोधपुर गया हुआ था। जब वापस लौटा तो घर के ताले टूटे हुए मिले। परिवादी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके घर से सोना, चांदी, नगदी और घरेलू सामान चोरी कर लिया।
वहीं रामदेवी जी मंदिर शिवबॉडी क्षेत्र में रहने वाले सुनील लोट ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी बहन, जीजाजी 21 जनवरी को जोधपुर गए हुए थे। इस दौरान रात के समय में अज्ञात चोरों ने उसके घर पर सेंधमारी करते हुए नकदी व जेवरात चोरी कर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।


