Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कोतवाली क्षेत्र में लाखों की चोरी के मामलें में पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्ता र किया है। जिस पर पहले से ही करीब दो दर्जन मुकदमें दर्ज है। इस सम्बंध में जुलाई में सुमित कोचर ने रिपोर्ट देते हुए बताया था कि उसके रिश्तेदार जो कि सूरत किसी काम से गए हुए थे। इसी दौरान पीछे से अज्ञात चोरों ने उसके घर में सेंधमारी कर लाखों के गहने चोरी कर लिए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर ाजंच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले और कुछ संदिग्धों को चिन्हित किया। पुलिस ने रेंज आईजी हेमंत शर्मा एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में थाना अधिकारी सविता डाल के नेतृत्व में जांच के दौरान सुरेश उर्फ सूर्या और मदन मोहन को गिरफ्तार किया गया।


पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं और इनके खिलाफ पूर्व में करीब 22 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी लंबे समय से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोचा और पूछताछ के बाद चोरी का माल बरामद किया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों को लेकर भी पूछताछ कर रही है। आंशका है कि इनसे कई और वारदातों के राज से पर्दा उठ सकता है।



