Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पुलिस टीम ने अवैध हथियार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से अवैध हथियार जब्त किया हे। यह कार्रवाई एसपी के निर्देशों पर बीछवाल पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने अवैध हथियारों की सूचना पर केन्द्रीय कारागृह के पास पहुंची तो पुलिस को देखकर युवक ने भागने का प्रयास किया।


पुलिस ने पीछा कर आरोपी को कब्जे में किया और तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपी युवक के पास अवैध हथियार मिला। पुलिस ने बताया कि आरोपी पृथ्वीराज पुत्र मालाराम निवासी सांडवा, को गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक पिस्तौल और दो मैगजीन बरामद की गईं। आरोपी युवक से अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त के सम्बंध में पुछताछ जारी है।






