Bikaner News
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। घर व गैराज पर आग लगाने और लठ,घातक चीजों से वार करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में सुफी मेडिकल कॉलेज के पास सर्वोदय बस्ती निवासी मो. शफीक जैदी ने साहिल,समीर,शहनाज व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 28 फरवरी की बतायी जा रही है। इससम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने उसके घर व गैराज पर गृहअतिचार का लठ,घातक चीजों से वार किए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने उसके गैराज का ताला तोडऩे का प्रयास किया और वाहन में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिसके कारण रखे हुए उसके पैसे भी जल गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment