Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। तुमकों मारे बगैर नहीं छोड़ेगे की धमकी देने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गंगाशहर पुलिस थाने में गोपेश्वर बस्ती निवासी सुमित ठाकुर ने साबिर अली,नासिर अली,तालिब व पांच-सात अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 30 अक्टूबर की रात को साढ़े नौ बजे के आसपास भादाणियों की तलाई के पास की है।


इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपिायें ने उसके साथ मारपीट की। इस मारपीट में परिवादी के भाई व अन्य को चोटें आयी। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने गाली गलौच करते हुए एलानिया धमकी दी कि तुम लोगों को मारे बिना नहीं छोड़ेंगे। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






