Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। डरा धमकाकर पैसे मांगने और नहीं देने पर गाड़ी में आग लगा देने की खबर सामने आयी है। घटना मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र के गली नंबर 18 रामपुरा बस्ती क्षेत्र में 22 अक्टूबर की है। इस सम्बंध में रामपुरा बस्ती के रहने वाले रामअवतार ने चन्द्रसिंह,पीयूष,बंटी व एक अन्य के खिलाफ आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।


प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसे डरा धमकाकर पैसे मांगे। जब परिवादी ने पैसे देने से मना किया तो आरोपियों ने उसकी घर के बाहर खड़ी कैंपर में आग लगा दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






