Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मारपीट कर हजारों रूपए छीनने और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नाल पुलिस थाने में बदरासर निवासी कुलवंत पुत्र ढोलाराम ने शिवङ्क्षसह,भैरूसिंह,कालु ङ्क्षसह व 5-6 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना जयमलसर में 7 अक्टूबर की दोपहर की है।


परिवादी ने बताया कि आरोपी एकराय होकर उसकी दुकान पर आए। जहां पर आरोपियों ने उसके बेटे के साथ मारपीट की और जेब से 20 हजार 200 रूपए छीनकर ले गए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने इस दौरान उसके बेटे का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






