Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। किसान परिवार पर आफत की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ के रोही बाड़ेला की है। जहां पर किसान परिवार के झोपड़ों में आग लग गयी। देखते ही देखते दो झोपड़े आग में जलकर राख हो गए। दरअसल बाड़ेला की रोही में पेमाराम नायक अपने परिवार सहित रहता है।


घटना के समय पेमाराम काम के लिए गया हुआ था और उसकी माँ बहन को दिखाने के पीबीएम आई हुई थी। इस दौरान पीछे ढ़ाणी में आग में आग लग गयी। आग में करीब 15-17 क्विंटल अनाज, गृहस्थी का सामान, कपड़े,राशन के साथ-साथ 50 हजार की नकदी भी आग की भेंट चढ़ गए। घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हे और ग्रामीणों ने उचित मुआवजे की मांग की है।



