Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मंगलवार को बकाया बिजली बिलों को लेकर बिजली विभाग ने बज्जू में कार्रवाई की। बिजली विभाग की टीमों ने अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में सहायक अभियंता (वितरण) और विजिलेंस पुलिस दल ने संयुक्त कार्रवाई की। इस दौरान 50 हजार रुपए से अधिक बकाया राशि वाले चार कृषि ट्रांसफॉर्मर हटाकर कनेक्शन काट दिए गए। एक स्थान पर अवैध ट्रांसफॉर्मर भी पकड़ा गया।


जिला खंड प्रथम के अधिशाषी अभियंता मनमोहन सिंह ने बताया कि कार्यवाहक सहायक अभियंता गोरधन मीणा और सहायक अभियंता विजिलेंस वसीम भियानी की टीम बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं से राजस्व वसूली कर रही है। जिन उपभोक्ताओं ने बार-बार सूचित करने के बाद भी बिल जमा नहीं कराया, उनके कनेक्शन काटकर ट्रांसफॉर्मर उतारे जा रहे हैं। मंगलवार को चार कृषि ट्रांसफॉर्मर हटाए गए। अवैध ट्रांसफॉर्मर जब्त कर बिजली चोरी के नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। आने वाले दिनों में राजस्व वसूली के लिए और अधिक टीमें गठित कर अभियान में तेजी लाई जाएगी।
जोधपुर विद्युत वितरण निगम का बज्जू उपखंड वर्तमान में 42 प्रतिशत बिजली छीजत के साथ सर्वाधिक नुकसान में है। उच्च अधिकारी इस पर लगातार निगरानी रख रहे हैं। बिजली चोरी रोकने के लिए जल्द ही प्रत्येक गांव, चक और ढाणी में विजिलेंस टीम पहुंचेगी। यह टीम घरों और दुकानों की जांच कर बिजली चोरी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगी।



