Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर जिले में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। हर रोज अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी की खबरें सामने आ रही है। ऐसी ही खबर अर्जनसर से सामने आयी है। जहां पर चोरों ने धार्मिक स्थलों को निशाना बनाते हुए वारदात को अंजाम दिया है। चोरोंं ने तीन मंदिरों से चांदी-नकदी समेत कई मूल्यवान वस्तुएं चुरा लीं।


इस सम्बंध में सामाजिक कार्यकर्ता गणेश रांकावत ने बताया कि चोरों ने अर्जनसर रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित त्रिवेणी मंदिर में सेंध लगाई। यहां से शिव-पार्वती मंदिर में रखे चांदी के छत्र और माता के आभूषण चोरी कर लिए गए। चोर यहीं नहीं रुके, पास ही स्थित करणी माता मंदिर में भी चोरी को अंजाम दिया।
मंदिर से चांदी की बाटी, करीब 9,000 रुपये नकद, सोने की एक मूर्ति और छत्र गायब मिले। इसके अलावा, अर्जनसर वॉटर वर्क्स परिसर में स्थित ख़ेत्रपाल जी मंदिर को भी चोरों ने नहीं छोड़ा। यहां से चांदी के छत्तर और त्रिशूल पार कर दिए गए। एक साथ तीन मंदिरों में सेंधमारी से भक्तों और ग्रामीणों में आक्रोश है और पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को पकडऩे की मांग की जा रही है।






