Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। घर के आकर उत्पात मचाने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में सर्वोदय बस्ती निवासी दुर्गा देवी ने श्याया,सुनील,जाहिद,तौहीद सौफीन, बजरंग,राहुल,अरशद,किसन,नवाज,आदिल,विक्कीव 10-15 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।


प्रार्थिया ने बताया कि आरोपियों ने उसके घर के आगे उसके बेटों,पडोसियों और उसके साथ मारपीट की। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपियों ने उसकी गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की और जाति को निशाना बनाते हुए जाति सूचक गालियां दी। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






