Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पिकअप व अन्य गाडिय़ों में सवार होकर आए लोगों द्वारा धारदार हथियारों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गजनेर पुलिस थाने में बज्जू हाल राणासर निवासी पठाणे खां ने बसाय खां,नजीर खां,गाणे खां,अरसाद खां,मुमताज अली व पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना चक 2 पीबीएम जागणवाला 16 सितंबर की रात को करीब 3 बजे के आसपास की है।
इस सम्बंध में परिवादी ने आरोपी एक पिकअप व अन्य गाडिय़ों में सवार होकर आए। आरोपियों के हाथों में बर्छी,कुल्हाड़ी,लाठियां थी। धारदार हथियार लेकर आरोपी उसके खेत में आए और मारपीट करनी शुरू कर दी। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।