बीकाणा मुद्रा महोत्सव में सजेगा हजारों सिक्को का बाजार,मुगल काल से आज तक के सिक्कों की होगी प्रदर्शनी, देखें वीडियो-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकाणा न्यूमिसमेटिक सोसायटी द्वारा आगामी 26,27,28 दिसम्बर को 3 दिवसीय बीकाणा मुद्रा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा । गंगाशहर रोड जैन स्कूल के सामने स्थित अग्रवाल भवन में आयोजित होने वाले इस मुद्रा महोत्सव में देश विदेश के सिक्को करेंसी नोटो और डाक टिकटों के संग्रहकर्ता अपने अपने कलेक्शन के साथ जुटेंगे ।
संस्था के अध्यक्ष किशन लाल सोनी के अनुसार इस मुद्रा महोत्सव में देश के अलग अलग शहरों से करीब 54 स्टाल लगाए जा रहे है ।

 

जिनमें सिक्के ,करेंसी नोट ,टोकन ,मेडल, डाक टिकट, न्यूज पेपर और कई तरह की प्राचीन वस्तुओं का प्रदर्शन किया जायेगा । इस प्रदर्शनी में बीकानेर के स्थानीय लोग अपने नए पुराने सिक्को और करेंसी नोटों का मूल्यांकन करवा सकते है ।

 

किशन लाल सोनी ने बताया कि देश में सिक्को और नोटो की कीमतों का सोशल मीडिया और यूट्यूब पर भ्रामक प्रचार के माध्यम से अनगिनत लोगों को ठगा जा रहा है इस व्यक्त ऐसी एक पहल की जरूरत है और बीकाणा न्यूमिसमेटिक सोसायटी द्वारा यह बीकानेर में तीसरी ऐसी प्रदर्शनी आयोजित हो रही है । पिछली 2 प्रदर्शनियों में बीकानेर के अनगिनत लोगों ने अपने पास रखे सिक्को और करेंसी नोटो की असली कीमत जानी और इस क्षेत्र में बहुत कुछ सीखा। कार्यक्रम का उद्घाटन के डा. नितिन गोयल वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान द्वारा किया जाएगा। सोसायटी के उपाध्यक्ष जसवंत सिंह पारख ने बताया बीकानेर के विभिन्न स्कूल के बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण भी करवाया जाएगा ताकि बच्चे भविष्य की चीजों को धरोहर को सहेज कर रखने के लिए प्रेरित हो।

 

इस कार्यक्रम में तीनों दिन करीब हजारो लोगों के आने की संभावना है। कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों के शहरों का नाम बेंगलुरु, महाराष्ट्र, कोलकाता, बॉम्बे पुणा, चेन्नई, बंगाल,इंदौर भोपाल, अहमदाबाद, सूरत, जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर व भारत के विभिन्न राज्यों के संग्रह करता इस आयोजन में हिस्सा लेंगे। इस आयोजन में प्रवेश निशुल्क रहेगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!