Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रिश्तेदार के घर पर गए हुए व्यक्ति के साथ मारपीट करने की खबर सामने आयी है। घटना गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के मोहता सराय रंगरेज भवन के पीछे 10 दिसंबर की शाम की है। इस सम्बंध में गोपेश्वर बस्ती निवासी मो. अली ने सदाम रंगरेज, सोहिल रंगरेज, सदाम छींपा व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।


परिवादी ने बताया कि वह अपने भाई के साथ काम के सिलसिले में अपने रिश्तेदार के घर मोहता सराय गए हुए थे। शाम के समय एक काली स्कार्पियों में आरोपी सवार होकर आए और दोनो के साथ मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



