
Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज, बीकानेर। श्री संगीत कला केन्द्र संस्थान गंगाशहर में बसन्त पंचमी को वसन्तोत्सव मनाया गया। जिसमे कला केन्द्र के विद्यार्थी सुनिता स्वामी ने राग बसन्त्त में ख़्याल प्रस्तुत किया। भगवती (वामी, अमित तेजी, लड़ती स्वामी, आख देरडेकर, गोपिका सोनी, सीमा सिंह शेखावत, कृतिका व्यास, आनन्द पडिहार, मोहित मांडण, बजरंग शर्मा, तथा अन्य संस्थाओं के विधार्थीयों ने भी अपनी प्रस्तुति प्रदान की। केंद्र के अध्यक्ष डालचन्द सेवग ने माँ सरस्वती का पूजन कर अपने उद्बोधन में कहा कि स्वर की देवी माँ सरस्वती के जनमोत्सव पर संगीत का आयोजन कर उनकी सच्ची आराधना है


संस्था के प्रशिक्षक पंडित पुखराज शर्मा ने विधार्थी कों का संगीत निर्देशन किया तथा निरंतर अभ्यास से हि संगीत में सरस्ता ओर मधुरता आती है। कार्यक्रम में सपन कुमार ने जप ले हरि का नाम, सुरेश जोशी ने में कोन चित्रकार है, ओली घोषाल ने गिटार पर राग भोपाली सुनाया, अमी नागर ने राग मिया मल्हार सुनाया, चन्द्रशेखर सांवरिया ने वायलिन पर धुन पर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में. अहमद बशीर, अनुराग नागर, कमल श्रीमाली, डॉ ओम प्रकाश जी, आदि उपस्तिथ थे।.


