Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। खुशियों में शामिल होने पहुंचे व्यक्ति को लाखों का नुकसान हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना कोलायत पुलिस थाना क्षेत्र के वार्ड नं. 13 आदर्श बस्ती में 3 सितंबर की रात की है। इस सम्बंध में रावलोतान निवासी बाबूलाल नायक ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
प्रार्थी ने बताया कि वह रामलाल के घर पर अपने पोते के दशोटन कार्यक्रम में बोलेरो गाड़ी से पहुंचा था। कार्यक्रम में भाग लेने के बाद जब वापिस गांव जाने के लिए गाड़ी की तरफ गया तो देखा कि जहां पर बोलेरो गाड़ी खड़ी की थी,मौके पर गाड़ी नहीं है। जिसके बाद आसपास पता किया लेकिन गाड़ी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।