Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रात को खाना खाकर सोए व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र के बैंक स्ट्रीट अग्रवाल भवन के सामने 21 जनवरी की रात की है। इस सम्बंध में मृतक के रिश्तेदार ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसके मामा का लड़का मनोज कुमार जो कि 21 जनवरी की रात को खाना खाकर सो गया था।


सुबह जब पत्नी चाय देने के लिए आई और उसे उठाया तो मनोज कुमार ने कोई हरकत नहीं की। जिस पर उसकी पत्नी ने रिश्तेदारों को सूचना दी। सूचना मिलते ही रिश्तेदार पहुंचे और उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने मनोज कुमार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


