Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीडीए ने आज अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए उरमूल सर्किल पर कई रेहड़ी,ठेलों को हटा दिया गया। आज बीडीए की टीम ने करीब 50 अवैध रेहड़ी,ठेलों को उरमूल सर्किल के आसपास से हटाया गया। इस दौरान रेहड़ी,चाय के ठैलों, ट्रेवल्स की टिकट बुकिंग की टेबल कुर्सियां सहित अन्य तरीकों से जीवनयापन करने वालों को हटा दिया गया। जिसके बाद लोगों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि हमारी तो दिनचर्या का यहीं साधन था और हम सुबह रेहड़ी,ठेला लेकर आते थे और शाम को चलते जाते थे लेकिन फिर भी प्रशासन ने हमें अतिक्रमण कहते हुए हटा दिया, जबकि मौके पर दो दुकानें है उन्हें दो दिनों का समय देकर छोड़ दिया गया। दोनो दुकानों को दो दिनों कागजात पेश करने के निर्देश दिए गए है। स्थाानीय लोगों ने कहा कि इसके बाद हमारी रोजीरोटी पर संकट आ गया है।





