Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीडीए द्वारा गौचर भूमि अधिग्रहण की सूचना केसाथ ही गौसेवक और गौप्रेमी एक्टिव हो गए है। गौसेवक और पर्यावरण प्रेमी गौचर बचाने की मुहिम शुरू कर चुके है। जिसको लेकर लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में आमजन के साथ संवाद स्थापित किया जा रहा है। बीकानेर में बीडीए द्वारा गौचर भूमि के अधिग्रहण करने को लेकर अब बड़े आंदोलन की रणनीति तैयार हो रही है।


इसी कड़ी में कल गौसेवकों और पर्यावरण प्रेमियों द्वारा बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी है। कल 19 सितंबर की सुबह 11 बजे आमजन से कलेक्ट्रेट पहुंचने का आव्हान किया गया है। गौचर अधिग्रहण को लेकर अब समाज के प्रबुद्धजन,नेता और धर्मगुरू भी आगे आ रहे है लगातार गौप्रेमियों को जनसमर्थन मिलता हुआ दिखाई दे रहा है।
इसको लेकर सुरज प्रकाश राव ने कहा कि हमें बड़े जनसमर्थन की उम्मीद है और गौमाता के लिए हर कोई तैयार है ऐसा हमारा भरोसा है। गौप्रेमियों का आरोप है कि बीडीए गौचर की 188 गावों में जो जमीन है उस पर अधिग्रहण करना चाहता है। ऐसे में हमारी गौमाता कहा जाएगी।






