Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर स्पोर्ट्स लीग सीजन-3 का शुभारंभ शनिवार को खेल भावना और उत्साह के साथ हुआ। यह बहु-खेल प्रतियोगिता बीकानेर स्थित डॉ. कर्णी सिंह स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में शतरंज, स्केटिंग एवं बैडमिंटन जैसी प्रमुख खेल स्पर्धाएँ शामिल की गई हैं।



प्रतियोगिता के पहले दिन शतरंज एवं बैडमिंटन के मुकाबले आयोजित किए गए। बैडमिंटन प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों के बीच कड़े और रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जिसमें क्वार्टर फाइनल तक के मैच संपन्न कराए गए। शतरंज स्पर्धा में प्रतिभागियों ने अपनी रणनीति, एकाग्रता एवं खेल कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

यह वार्षिक खेल आयोजन एमआरजी मल्टीस्पोर्ट्स क्लब द्वारा प्रत्येक वर्ष सफलतापूर्वक आयोजित किया जाता है। आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए क्लब की निदेशक डॉ. सोनिका गोदारा ने बताया कि दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में लगभग 400 खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्गों में भाग ले रहे हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रतियोगिता के विजेता खिलाडिय़ों को कुल 50,000 की नकद पुरस्कार राशि के साथ-साथ ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 21 तारीख को सायं 5 बजे आयोजित किया जाएगा।
बीकानेर स्पोर्ट्स लीग का उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना, उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करना तथा क्षेत्र में खेल संस्कृति को सुदृढ़ बनाना है।



