Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। फैक्ट्री में काम करने वाले नोकर द्वारा नकदी और चांदी के सिक्के लेकर फरार हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र के जिंदल इण्डस्ट्रीज में 22 अक्टूबर की रात की है। इस सम्बंध में राजेश ङ्क्षजदल ने अवनीश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी उसकी फैक्ट्री में काम करता था। परिवादी ने बताया कि आरोपी उसकी फैक्ट्री से ढ़ाई लाख रूपए नकद व 70-80 चांदी के सिक्के चोरी कर ले गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।








