
Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान संस्कार स्कूल वल्लभ गार्डन में का वार्षिक समारोह 20 दिसंबर को अत्यंत गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, वार्षिक समारोह का आयोजन विद्यालय के सामने स्थित आशीर्वाद गार्डन में रखा गया जहाँ विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेठानंद व्यास, विधायक बीकानेर पश्चिम रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्वेता अग्रवाल, निदेशक बीकाजी फूडस उपस्थित रहीं। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

विद्यालय के निदेशक अनिरुद्ध गोयल एवं पूजा गोयल ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा विद्यालय की शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संस्कार स्कूल्स का उद्देश्य केवल अकादमिक शिक्षा ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी का विकास करना है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या कविता शर्मा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे मंच बच्चों के आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को सशक्त बनाते हैं।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें नृत्य, गीत एवं नाट्य मंचन शामिल रहे। समारोह का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत “डिजिटल डिटॉक्स” विषयक विशेष प्रस्तुति रही। इस प्रस्तुति के माध्यम से विद्यार्थियों ने मोबाइल फोन, सोशल मीडिया और अत्यधिक स्क्रीन टाइम के दुष्प्रभावों को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया तथा संतुलित और जागरूक डिजिटल उपयोग का संदेश दिया। दर्शकों ने इस प्रस्तुति की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
मुख्य अतिथि जेठानंद व्यास ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के दौर में ऐसी जागरूकता अत्यंत आवश्यक है और संस्कार स्कूल्स बच्चों को समयानुकूल एवं मूल्यपरक शिक्षा प्रदान कर रहा है। विशिष्ट अतिथि श्वेता अग्रवाल ने भी विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें तकनीक के साथ-साथ मानवीय मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया। वार्षिक समारोह ने विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अतिथियों पर एक सकारात्मक और प्रेरणादायी छाप छोड़ी।



