Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। खड़े टेक्टर में बाइक के भीड़ जाने की खबर सामने आई है। घटना लूणकरनसर के कालू व गारबदेसर के बीच की है। जहाँ पर एक बाइक सवार की सड़क के किनारे खड़े ट्रेक्टर में गिरने से हुए हादसे में मौत हो गई। लूणकरनसर निवासी मोहम्मद मुबारिक पुत्र लालशाह ने रिपोर्ट में बताया है कि लूणकरनसर निवासी फारूख मोटरसाइकिल से जा रहा था। इस दौरान कालू व गारबदेसर गांव के बीच मोटरसाइकिल के पीछे से पिकअप चालक ने तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मारी। जिससे फारूख सड़क के किनारे खड़े ट्रेक्टर में जा गिरा। जिससे उसके सिर में गहरी चोट लगने से मौत हो गई। पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।





