Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अतिक्रमण की कार्रवाई करने पहुंची टीम के साथ धक्का-मुक्की करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में मोमासर बास निवासी रामलाल ने रमजन,गौरव टाडा,मुकेश ज्याणी व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना अमीर पट्टी श्रीडूंगरगढ़ में 26 सितंबर की शाम की है।


परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि वह टीम के साथ अतिक्रमण की कार्रवाई के लिए पहुंचे थे। परिवादी ने बताया कि अवैध ठेले,रेडिया हटाने की कार्रवाई कर रहे थे। इसी दौरान आरोपियों ने टीम के साथ धक्का-मुक्की की और राजकार्य में बाधा पहुंचाई। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने जब्त किया सामान भी छीनकर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






