Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर जिले में चोरों के हौसले बुलंद है। लगातार चोरी की वारदातों से आमजन भय में है। चोर शातिर तरीकों से वारदातों को अंजाम दे रहे है। ऐसी ही खबर सूड़सर से सामने आयी है। जहां पर बीती रात को ट्रेन से अज्ञात चोर सूडसर उतरे और चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए गांव में घुसे। जहां पर चोरी की वारदात से पहले ही ग्रामीणों को इसकी भनक लग गयी।


भनक लगते ही ग्रामीणों ने शोर किया तो चोर उलटै पांव भागने लगे। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और चोरों का पीछा किया। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि चोर रेलवे पटरियों पर दौड़े है। जिसके बाद ग्रामीण और पुलिस टीम पटरियों पर कई किलोमीटर तक चोरों के पीछे दौड़ी। मौके से पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा है। जिससे पूछताछ की जा रही है ताकि पूरे गिरोह का पर्दाफाश हो सके।



