Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पुलिस टीम ने कैफे पर दबिश देकर मौके से सामान जब्त किया है। यह कार्रवाई जेएनवीसी पुलिस टीम ने सेक्टर नंबर तीन में गुरूद्धारा रोड़ पर संचालित कैफे पर की है। पुलिस टीम ने कूल क्राउड केफे पर दबिश दी है। जहां पर अवैध रूप से हुक्का बार संचालित हो रहा था। पुलिस टीम ने मौके से 10 हुक्का, 14 तंबाकू फ्लेवर, 3 डिब्बे अलग-अलग फ्लेवर के, 10 हुक्के पाइप सहित सामान जब्त किया है। पुलिस ने संचालक वंस शर्मा को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई करने वाली टीम में रोहित चोधरी के साथ कांस्टेबल हरफूल सिंह यादव, राजाराम भी शामिल रहें।




