खंड़हरनुमा मकान में बना रहे थे प्लानिंग,सादुलगंज था निशाने पर,पढ़ें खबर-Bikaner News 

Bikaner News डकैती की योजना में पांच को पकडऩे का प्रकरण
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीती रात को बीकानेर पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे हरियाणा के पांच बदमाशेंा को पकड़ा था। जिनके खिलाफ पुलिस की जांच जारी है। पुलिस ने इन पांचो को मिलन ट्रेवल्स के पास स्थित एक खंडहरनुमा जगह से पकड़ा है। पुलिस ने हांसी के रहने वाले जॉनी,अगरोहा हिसार के रहने वाले हरविन्द्र,हिसाब के सुनील,हांसी के कृष्णा,सुजरमल को पकड़ा है। जिनके खिलाफ विभिन्न धाराओं मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मिलन टे्रवल्स के पास स्थित खंडहरनुमा मकान में कुछ लोग डकैती की योजना बना रहे है। जिस पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और पांचो को पकड़ा। पुलिस के अनुसार ये पांचो सादुलगंज में किसी बड़े मकान में घुसकर वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

सादी वर्दी में पहुंचे पुलिसकर्मी-पुलिस को जैसे ही इनकी सूचना मिली तो पुलिस टीम अलर्ट हुई ओर मौके पर सादी वर्दी में पहुंची। जहां पर खंडहरनुमान मकान में ये सभी हरियाणवी भाषा में बात कर रहे थे कि सादुलगंज में किसी बड़े मकान में वारदात को अंजाम देना है। आरोपी बात कर रहे थे कि अगर कोई इस दौरान जाग जाए तो आंखों में मिर्ची डाल देंगे या फिर सिर,कनपटी पर हथोड़ी से वार कर देंगे।

 

ये सामान किया गया जब्त-पुलिस ने जॉनी नाम के युवक के पास से हथोड़ी जब्त की। हरविन्द्र नाम के युवक के पास से दो बड़े साईज की टेप गेड़ी जब्त की गयी। सुनील के पास से दो बड़े साइज के पेचकस,लोहे के पेचकस जब्त किया गया। सुरजमल के पास से पुलिस ने दो फंदर,हाथ में दो रस्सी के बंडल मिले। कृष्ण के पास से लाल मिर्ची का पाउडर जो कि करीब 200 ग्राम और दो रबड़ के हाथ के दस्ताने जब्त किए गए।

 

ये था प्लान- इन सभी ने मिलकर प्लान बनाया था कि सादुलगंज एक पॉश कॉलोनी है। जहां पर किसी बड़े मकान में वारदात को अंजाम देेंगे। पुलिस के अनुसार आरोपियों द्वारा प्लानिंग की गई थी कि हथोड़ी,फंदर,पेचकस से ताला तोड़कर मकान के अंदर प्रवेश करेंगे। जिसके बाद अगर कोई जाग जाए तो उसके आंखों में मिर्ची डालकर रस्सी से हाथ,पैर बांधकर उसके मुंंह पर टेप लगा देंगे ताकि वह चिल्लाकर लोगों को इकठ्ठा ना करें।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!