Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। देवी मां करणी जी की ओरण परिक्रमा तीन दिनों तक होगी। इसको लेकर आज विधिवत सूचना श्री करणी मंदिर प्रन्यास द्वारा जारी की गयी। इस सम्बंध में प्रन्यास के अध्यक्ष बादलसिंह ने बताया कि 3 नवंबर से 5 नंवबर तक देवी माँ करणी जी की ओरण परिक्रम होगी।


ओरण परिक्रमा के दौरान 3-4 नवंबर को मंदिर आमभक्तों के लिए 24 घंटे खुला रहेगा। बादलसिंह ने बताया कि ओरण परिक्रमा के दोरान धूप,दीपक करने की मनाही रहेगी साथ ही शराबबंदी रहेगी। इस दौरान भिक्षावृति पूर्णतया निषेध रहेगी। प्रन्यास ने आमजन और सेवादारों से अनुरोध किया है कि ओरण परिक्रमा के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। ओरण परिक्रमा को लेकर देशनोक में मंदिर प्रन्यास द्वारा व्यवस्थाओं की तैयारियों में जुटे है।
बता दे कि ओरण परिक्रमा में पूरे देश से लाखों की संख्या में देवी माँ करणी जी के भक्त पहुंचते है। तीन दिनों तक चलने वाली की ओरण की परिक्रमा तीस किलोमीटर की होती है।
देशनोक में ओरण परिक्रमा मेले की तैयारियों के बीच, श्री करणी मंदिर निजी ट्रस्ट ने जिला प्रशासन से कई महत्वपूर्ण मांगें की हैं। प्रन्यास ने रोडवेज बसों की अतिरिक्त व्यवस्था, यातायात डायवर्जन और सुरक्षा इंतजाम मजबूत करने का आग्रह किया है। ट्रस्ट अध्यक्ष बादल सिंह और उपाध्यक्ष सीता दान ने आज बीकानेर कलेक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।






