Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर हादसा हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना महाजन-मोखमपुरा के बीच की है। जहां पर हनुमानगढ़ से जैसलमेर की और जा रही कार अचानक अङ्क्षनयत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी। हादसे में कार में सवार की मौत हो गयी। जबकि तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें आसपास के लोगों के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर किया गया है। कार में पीलीबंगा के रहने वाले विशाल, अनीश, जतिन, अरविंद थे। हादसे में अरविंद की मौत हो गयी। जबकि अन्य तीनों घायल हुए है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हादसे की जांच में जुटी है।





