
Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सूर्य सप्तमी पर्व हर्षोल्लास से मनाने की तैयारियों को आज अंतिम रूप दिया गया। वहीं दूसरी और सूर्य सप्तमी से पूर्व सभी कार्यो के सफलता से पूर्व होने की कामना के साथ सूर्य भगवान का अभिषेक किया गया। गढ़ गणेश मंदिर में पंडित विकास सेवग द्वारा गिरधर पंडित शर्मा एवं किशन कुमार भोजक के सानिध्य में संतोष कुमार,राजेश कुमार, श्याम सुंदर, सोम प्रकाश, मयंक,मनीष,चंदन सेवग द्वारा सूर्य भगवान का पंचामृत से अभिषेक और षोडशोपचार पूजन किया गया । सूर्य सप्तमी पर सेवग समाज द्वारा विभिन्न आयोजन हर वर्ष किए जाते रहें है। इसी कड़ी में कल भी अनेकानेक आयोजन बीकानेर शहर में होंगे।




