Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। त्यौंहार के चलते स्वास्थ्य विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में संदिग्ध मावा जब्त किया है। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर कलक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देशों पर की है। विभाग ने मुरलीधर व्यास कॉलोनी में फलौदी से आई मावे की गाडिय़ों को रोका और जांच की। जांच के दौरान 178 पीपा संदिग्ध मावा लगभग 3,400 किलो पकड़ा गया।


जब्त किया गया मावा सील कर स्वास्थ्य विभाग ने अपने कब्जे में लिया है। जिसे अब सैंपल के लिए मालिक को बुलाया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहें। अचानक हुई इस कार्रवाई के बाद मावा व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल मावे की क्वालिटी के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है सैंपल के बाद ही इसकी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।






