Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। 15 वर्षीय नाबालिग के घर से निकल जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में नाबालिग के पिता ने नयाशहर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 17 नवंबर को भाटो के बास क्षेत्र में शाम को 4-4:30 के बीच की है। इस सम्बंध में 40 वर्षीय व्यक्ति ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका 15 वर्षीय बेटा घर से बिना बताए कहीं चला गया है। जिसके बारे में आसपास में पता किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पायी है। परिवादी ने अज्ञात के खिलाफ शक जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





