Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राष्ट्रीयय प्रकल्प गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। द्रोण पब्लिक स्कूल मुक्ताप्रसाद क्षेत्र में यह कार्रवाई आयोजित किया गया। जिसमें भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) एवं कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि भूपेंद्र मिड्डा ने कहा कि विद्यार्थी जीवन एक अनमोल खजाना है इसका सर्वोत्तम प्रयोग करें। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय डायरेक्टर मनीष यादव, विशिष्ट अतिथि भूपेंद्र मिड्डा, विशिष्ट अतिथि अजय पुरोहित, भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा), विद्यालय सचिव सुमन यादव एवं प्रधानाध्यापक प्रेम प्रकाश के द्वारा भारत माता और स्वामी विवेकआनंद जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई।



कार्यक्रम की शुरुआत में कोमलदीप और अक्षिता मीणा ने सभी अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। ए. ?म. द्रोण पब्लिक स्कूल डायरेक्टर मनीष यादव एवं प्रधानाध्यापक प्रेम प्रकाश ने बीकाणा इकाई के सभी पदाधिकारियों का ओपरना पहनाकर स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि अजय पुरोहित एवं संपर्क संयोजक लीला कृष्ण चावला ने भारत विकास परिषद की संक्षिप्त जानकारी दी। डॉ संजोग बिडवालकर और कौशलेश गोस्वामी ने विद्यार्थियों को संस्कार युक्त जीवन के महत्व के बारे में बताया। विद्यालय सचिव सुमन यादव और महिला सहसंयोजिका श्वेता खत्री ने होनहार विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। ए. ?म. द्रोण पब्लिक स्कूल प्रधानाध्यापक प्रेम प्रकाश के अनुसार कार्यक्रम में विद्यालय के मेघावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया,

साथ ही श्रेष्ठ गुरुजनों के रूप में माधवी सक्सेना, प्रियंका राठौड़, अनुराग, माधुरी कँवर, पूजा चौहान, अरूणा चौहान, शालु सोनी, मिनाक्षी, अलका सोनी, शकुंतला जैन, अन्नू आदि गुरुओं का गुरुवंदन विद्यार्थियों के द्वारा चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। व्यवसायी गुरुदयाल डांग और सहसचिव राकेश शर्मा के नेतृत्व में सभी ने नशा मुक्ति की शपथ ली।
डॉ संजोग बिडवालकर एवं कौशलेश गोस्वामी के नेतृत्व में राष्ट्रगान जन गण मन अधिनायक है, के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।



