Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आपसी में विवाद हत्या कर देने की खबर सामने आयी है। घटना बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले से जुड़ी है। जहां पर संगरिया क्षेत्र में दीपावली की रात को एक युवक की हत्या कर दी गयी। वहीं उसका भाई गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना किकरवाली गांव में हुई, जिसकी सूचना मिलते ही संगरिया पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।


प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि परिवार के सदस्यों के बीच किसी पुराने आपसी विवाद के चलते झगड़ा हुआ। यह विवाद धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि हत्या तक पहुंच गया। मृतक युवक की पहचान गुलाब नबी के रूप में हुई है, जबकि उसका भाई साजिद गंभीर रूप से घायल है। घायल साजिद को पहले जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया।






