Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर जिलें में लगातार आमजन खौफ है। हर रोज अलग-अलग क्षेत्रों में सेंधमारी कर वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसा ही मामला मुक्ताप्रसाद क्षेत्र से सामने आया है। जहां पर खुशियों में शामिल होकर परिवार लौटा तो होश उड़ गए। जहां चोरों ने मकान के ताले तोड़कर अंदर रखा कीमती सामान, जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। चोरी की यह वारदात सात अक्टूबर को रामपुरा बस्ती स्थित शहनाज अकबर पुत्र रज्जाक मोहम्मद के घर पर हुई।


इस संबंध में शहनाज अकबर ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि पांच अक्टूबर को लूनकरणसर शादी में गये हुए थे। सात अक्टूबर को जब वापिस आये तो घर का ताला टूटा हुआ मिला। कोई अज्ञात व्यक्ति घर में आलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने, घरेलू सामान व 20 हजार रुपए चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।






