Bikaner News आकर्षक कॉरिडोर बनेगा और होगी सजावट
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। विधायक अंशुमान सिंह भाटी श्री कोलायत में आगामी कपिल मुनि मेले (5 नवम्बर) की तैयारियों को लेकर गत दिनों से निरंतर सक्रिय हैं। विधायक भाटी ने मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, पुलिस प्रशासन, जनप्रतिनिधि, सरपंचगण और सभी विभागों के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की।
विधायक भाटी ने मेले को दिव्य और भव्य रूप देने के लिए सभी विभागों को समन्वयपूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं,ताकि श्रद्धालुओं एवं आगंतुकों को सुव्यवस्थित, सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में दर्शन व स्नान का अवसर मिल सके।


इस वर्ष की मुख्य झलकियाँ – मुख्य घाट एवं जनाना घाट को हेरिटेज लुक में सजाया जाएगा। झझू चौराहे से सरोवर तक आकर्षक कॉरिडोर तैयार होगा। टेचरी फांटा से कोलायत तक लाइटिंग व्यवस्था रहेगी। उपजिला अस्पताल, ग्राम पंचायत और तहसील कार्यालय के सामने सजावटी प्रवेश द्वार (गेट) बनाए जाएंगे। पंच मंदिर व बारह महादेव मंदिर में विशेष फायरवर्क व डेकोरेशन की जाएगी। सरोवर परिसर के सभी मंदिरों, छतरियों व वृक्षों को एक समान लाइटिंग से सजाया जाएगा। सरोवर परिक्रमा मार्ग का समतलीकरण,सफाई और जलकुंभी हटाने का कार्य तेज़ी से जारी है।प्रत्येक घाट की सफाई हेतु पंचायतवार जिम्मेदारी तय की गई है। बिजली, पानी, सुरक्षा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा हमारा उद्देश्य है कि इस वर्ष का कार्तिक पूर्णिमा मेला धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक सौंदर्य और व्यवस्थागत उत्कृष्टता का संगम बने। कोलायत मेला भी पुष्कर की तर्ज पर राज्य स्तरीय पर्यटन आयोजन बने, ताकि कपिल मुनि की तपोभूमि की पहचान और अधिक उज्ज्वल हो सके।






