Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पेपर देकर पीजी जा रहे दो दोस्तों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र के जोईया मार्केट के पास खतुरिया कॉलोनी की है। इस सम्बंध में नाथुसर गांव के रहने वाले 16 वर्षीय नाबालिग ने योगेश सोनी, चरणजीत व 8-10 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।


प्रार्थी ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ 16 दिसंबर की शाम को करीब 5 बजे के आसपास कोचिंग में पेपर देकर पीजी जा रहे थे। इसी दौरान जोईया मार्केट के पास पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें रोक लिया। जिसके बाद आरोपियों ने जान से मारने की नियत से हमला किया। प्रार्थी ने बताया कि चरणजीत ने हाथ में पहने हुए कड़े से उसे मारी तथा योगेश ने लाठी से मारपीट की।
इस दौरान आरोपी ने उसके जेब से 1200 रूपए शराब के लिए छीन लिए। प्रार्थी ने बताया कि इस दौरान अशोक ने बीच बचाव किया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



