Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नाबालिग की माँ ने मुकदमा दर्ज करवाया है। नोखा थाने में प्रार्थिया ने बताया कि आरोपियों ने उससे पुरानी रंजिश के चलते 12 दिसंबर को दोपहर करीब 1:30 बजे उसकी बेटी की टी-शर्ट फाडऩे की कोशिश की। शोर मचाने पर आरोपी भाग गया। जिसके बाद आरोपी जीप लेकर मौके पर पहुंचे और घर में घुसने लगा, पत्थरबाजी की और अश्लील गालियां देते हुए धमकियां दी। पीडि़ता ने 100 नंबर पर सूचना दी और थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





