Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मजदूरी कर लौट रहे व्यक्ति की बाइक के ट्रेक्टर से टकरा जाने और मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र के कानासर रेलवे फाटक के पास जैसलमेर बाईपास पर 19 दिसंबर की रात को 8 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में नगासर सुगनी निवासी जगदीश पुत्र बन्नाराम नायक ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसका बड़ा भाई प्रभुराम कानासर से मजदूरी करके फैक्ट्री से घर जा रहा था। इस दौरान नर्मेवाली फैक्ट्री के सामने एक ट्रेक्टर व ट्रॉली जो कि आधी सड़क पर खड़ी थी।


प्रार्थी के अनुसार ट्रेक्टर ट्रॉली के कोई भी रिफ्लेक्टर नहीं था। जिसके चलते उसके भाई की बाइक टकरा गयी और उसका भाई प्रभुराम गिर गया और गंभीर घायल हो गया। जिसे गंभीर हालात में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



