Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भाई से मिलने के लिए आ रहे व्यक्ति की ट्रेन से गिरने के कारण चोट लगने से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में 19 अक्टूबर को रेलवे ट्रेक उदयरामसर रेलवे फाटक से पलाना की तरफ की है। इस सम्बंध में हिसार के रहने वाले श्रीचंद ने रिपेार्ट दी है।


परिवादी ने बताया कि उसका भाई भोलाराम पांचोड़ी के पास काम करता है। ट्रेन से मिलने के लिए परिवादी के पास आ रहा था। इसी दौरान उदयरामसर और पलाना के बीच ट्रेन से गिर गया। जिसके गंभीर चोटें लगने से उसकी मौत हो गयी। परिवादी ने बताया कि उसके भाई की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






