Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बाड़े में खड़ी टैक्सी से करंट लग जाने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के मुरली मनोहर मैदान के पास भीनासर में 6 अक्टूबर की सुबह 5 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में मृतक के रिश्तेदार मोहनलाल ने रिपोर्ट दी है।


परिवादी ने बताया कि उसका जीजा गोपाल भाटी सुबह घर में पीछे बाड़े में खडऱी लॉडबॉडी टैक्सी के पास गया तो टैक्सी से उसे करंट लग गया। जिसके चलते वह अचेत हो गया और पीबीएम ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



