अधिवक्ताओं ने किया न्यायिक कार्यों का बहिष्कार,पढ़ें खबर-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद बुधवार को पहली बार अध्यक्ष अजय कुमार पुरोहित ने बार एसोसिएशन बीकानेर के बैनर तले बार काउंसिल सदस्य कुलदीप कुमार शर्मा सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं को साथ लेकर बीकानेर संभाग में हाई कोर्ट बैंच की मांग को लेकर जिला न्यायाधीश अश्विनी विज एवं जिला कलेक्टर नम्रता वैष्णवी के मार्फत राष्ट्रपति सहित चीफ जस्टिस राजस्थान को सौंपा है। ज्ञापन देते हुए बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष अजय कुमार पुरोहित ने बताया कि 17 अगस्त, 2009 को बार एसोसिएशन, बीकानेर की आम सभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर संकल्प लिया गया व प्रकट किया गया एवं मांग की गई कि इस संभाग के जनसाधारण को सस्ता एवं सुलभन्याय त्वरित गति से उपलब्ध कराने के लिए हाईकोर्ट की एक बैंच बीकानेर में अविलम्ब स्थापित की जावे। सरकार पर वित्तीय भार नहीं पड़ेगा।

 

बीकानेर में ऐतिहासिक एवं वास्तुकला की अनूठी व भव्य ईमारत हाईकोर्ट की बैंच स्थापना हेतु उपलब्ध है जहां पर तत्कालीन बीकानेर राज्य में 1922 से 1950 तक बीकानेर हाईकोर्ट अस्तित्व में रही हैं वृहद राजस्थान बनने पर हाईकोर्ट को यहां से हटा दिया गया जो कि इस क्षेत्र के समग्र विकास में एक महत्वपूर्ण कमी व बाधा रही है। बीकानेर संभाग के सभी एडवोकेट्स ने इस मांग की पूर्ति हेतु 125 दिनों तक हड़ताल कर अदालतों में अपना कार्य स्थगित रखा था। कुलदीप कुमार शर्मा ने कहा कि विधि एवं न्याय मंत्री भारत सरकार से यह आश्वासन प्राप्त हुआ है कि विभिन्न हाईकोर्ट्स की बैंचेज अन्यत्र स्थापित करने के लिये उच्च स्तरिय कमेटी का गठन किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने इस कमेटी के समक्ष बीकानेर का मामला पूरी तरह रखने व कमेटी की राय के अनुसार आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया तदोपरांत ही बीकानेर संभाग के एडवोकेट्स ने अपने आन्दोलन में हड़ताल के कदम को स्थगित किया।

तत्कालीन विधि मंत्री वीरप्पा मोईली द्वारा समिति गठन करने की घोषणा की। इस घोषणा के पश्चात् भारत सरकार ने मौन साध लिया। एडवोकेट्स के इतने लम्बे आन्दोलन एवं भारत सरकार के आश्वासन व विधि मंत्री वीरप्पा मोईली द्वारा लोक सभा में की गई घोषणा पर भारत सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की। इसी मांग को लेकर बार एसोसिएशन बीकानेर की आम सभा में प्रत्येक माह के 17वें दिन इस मांग की पूर्ति करवाने हेतु संकल्प प्रकट करने एवं सरकारी एवम् न्याय प्रशासन को स्मरण कराने हेतु एडवोकेट्स द्वारा प्रत्येक 17 तारीख को प्रोटेस्ट-डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया हुआ है। ज्ञात हो कि बीकानेर में हाई कोर्ट बैंच की मांग को लेकर सर्वप्रथम बार अध्यक्ष अजय कुमार पुरोहित के नेतृत्व में 125 दिन की हड़ताल की गई थी और अब पुन: बार अध्यक्ष भी अजय कुमार पुरोहित है।

 

इस कारण बीकानेर में हाई कोर्ट बैंच खुलने के कयास तेज हो गए हैं। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता गणेश चौधरी,कुलदीप शर्मा, सुरेंद्र पाल शर्मा, धर्मेंद्र वर्मा ,भंवर लाल बिश्नोई, राजेश श्रीवास्तव, सन्तनाथ योगी, नवनीत नारायण व्यास, भंवर जनागल, रघुवीर सिंह राठौड़, मनोज भादानी, लक्ष्मीकांत रंगा, श्रवण जनागल, चतुर्भुज सारस्वत, रवैल भारतीय,हसन राठौड़, अनिल सोनी, विजयपाल चौधरी,जितेंद्र सिंह सेंसवांस, दीपक वर्मा, सुंदर बेनीवाल, सुरेश पुरोहित, लेखराम धतरवाल, विजय दीक्षित, रेखा सुथार, सुनीता दीक्षित सहित अन्य अधिवक्ता शामिल रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!