Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शहर में चोरियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कोटगेट पुलिस थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह की टीम ने की है। पुलिस टीम ने 14 नवंबर को प्रार्थी नंदकिशोर द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में की है। परिवादी ने बताया था कि उसके ऑफिस से अज्ञात चोर ने माल पार कर लिया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी को खंगाल और संदिग्धों की पहचान के बाद एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधराम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ में चोरी का सामान बरामद किया है।





