Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। महिला द्वारा अपने पति के पूर्व की पत्नी के बेटे,बहु द्वारा तंग परेशान करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाय है। इस सम्बंध में कोटगेट पुलिस थाने में सिद्ध बाबा की बगेची के पास रहने वाली सलमा बानो ने ईख्तार,जमीला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना जैल वेल टँकी के पास 23 फरवरी की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि उसके पति हाजी मो. हुसैन की पूर्व में रह चुकी पत्नी के बेटे व बहु द्वारा पति-पत्नी को परेशान किया जा रहा है। प्रार्थिया ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
