Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। चाय के लिए बुलाने पर युवक के बेसुध मिलने और फिर मौत हो जाने की खबर सामने आयी हे। घटना कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। इस सम्बंध में कोटगेट पुलिस थाने में मृतक के पिता वाल्मीकि बस्ती निवासी श्रवण तेजी ने रिपोर्ट दी है।


परिवादी ने बताया कि उसका बेटा अभिषेक शाम को करीब 6 बजे के आसपास घर पर आया। इस दौरान परिवादी ने बेटे के लिए चाय बनाई और बुलाया तो वह बेसुध मिला। जिस पर तुरंत आसपास के लोगों के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






