Bikaner News
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दवाई लेने के लिए पहुंची 14 वर्षीय बालिका के टक्कर मारने की खबर सामने आयी है। घटना कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र क जयोति मेडिकल स्टोर के पास रानी बाजार में 21 फरवरी की सुबह 11 बजे के आसपास की हे। इस सम्बंध में सलमा पत्नी फारूक ने ट्रक नंबर आरजे-07-जीसी-2751 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया ने बताया कि वह अपनी बेटी के साथ मेडिकल पर दवाई लेने के लिए पहुंची थी। जैसे ही उसकी बेटी दवाई लेकर दुकान से नीचे उतरे तो ट्रक चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसकी बेटी को टक्कर मार दी। जिससे वह चोटिल हो गयी। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment