Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र के नापासर रोड़ अजीत ढ़ाबा जोधपुर बाईपास पर 21 अक्टूबर की है। इस सम्बंध में जेएनवीसी पुलिस थाने में गाढ़वाला निवासी चेतनराम ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हे।


प्रार्थी ने बताया कि उसका भतीजा पप्पुराम बाइक से जा रहा था। इस दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से उसका भतीजा गिर गया और मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






