Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज मुक्ताप्रसाद क्षेत्र में सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन हुआ। जिसमें विवाद की स्थिति बन गयी है। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और विधायक जेठानंद व्यास दोनो अतिथि थे लेकिन विधायक के पहुंचने से ठीक पहले उद्घाटना करवा दिया गया। जिससे विधायक और उनके समर्थक नाराज हो गए।
इसको लेकर जब मीडिया ने विधायक व्यास से बातचीत की तो विधायक ने कहा कि ये पहली बार नहीं है ऐसा पहले भी किया गया है। विधायक ने कहा कि गंगाशहर क्षेत्र में भी ऐसा किया गया था। जिसमें मेरा और सिद्धि बाईसा का नाम नहीं था बल्कि जिला अध्यक्ष का नाम था।
विधायक ने बताया कि आज सुबह मेरे पहुंचने से पहले तक लगातार बातचीत हो रही थी लेकिन मेरे पहुंचने से 3-4 मिनट पहले ही उद्घाटन कर दि गया। ऐसे में जब पहुंचा तो थोड़ी निराशा हुई वापस आ गए।
दरअसल सुबह विधायक के पहुंचने से ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन कर दिया गया था। जिसको लेकर विधायक समर्थकों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी भी जाहिर की थी।