Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पति द्वारा पत्नी के साथ मारपीट करने और धर्म अपनाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी पुलिस थाने में महिला ने अपने पति व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना वल्लभ गार्डन की है।


इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है और अपना धर्म अपनाने के लिए दबाव डालता है। प्रार्थिया ने बताया कि उसका पति एमडी का नशा करके उसके साथ मारपीट करता है। प्रार्थिया ने बताया कि उसका आदतन अपराधी है जिसके चलते कई बार अलग-अलग तरीके से धमकी देता है। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






